बिलासपुर- छत्तीसगढ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी.धमकी मिलने के बाद हाईकोर्ट में हडकम्प मच गया.हाईकोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर धमकी भरा ईमेल भेजा गया इसमें कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की बातें कही गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिसर को खाली कराकर जांच कराई गई, लेकिन जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला.

जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में समर वेकेशन के बाद सोमवार से कामकाज शुरू हुआ.कोर्ट परिसर में जजों के साथ ही वकील और पक्षकार भी मौजूद थे. इसी दौरान हाईकोर्ट के वेबसाइट पर एक ईमेल आया, जिसमें हाईकोर्ट में बम लगाने और परिसर को उड़ाने की धमकी दी गई. ईमेल देखकर हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अफसर ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दी. पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई. स्निफर डॉग्स और बम डिटेक्शन उपकरणों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिसर की गहन जांच की.

हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल आईडी अब्दुल ‘abdia@outlook.com’ से संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख करते हुए धमकी भरा ईमेल भेजा गया. इसमें अजमल कसाब को फांसी देने और कुछ व्यक्तियों की हिरासत जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए इसे एक “पवित्र मिशन” बताया गया. ईमेल में “अमोनियम सल्फर आधारित आईईडी” (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज) कोर्ट परिसर में लगाए जाने का दावा किया.

मामले को लेकर बिलासपुर के SSP रजनेश सिंह ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. अब तक की जांच में किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर जांच की जा रही है.

By Ruchi Gautam

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर इटीवी हैदराबाद, भोपाल, रायपुर, नवभारत में 10 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *