कांकेर- जिला प्रशासन द्वारा संचालित सेन्ट्रल लाइब्रेरी अब सप्ताह के सभी दिनों में विद्यार्थियों के लिए खुली रहेगी। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी के निर्देशन में यह निर्णय लिया गया है।

लाइब्रेरी में वर्तमान में 5 बैचों में प्रतिदिन संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रति बैच लगभग 130 छात्र शामिल होते हैं। इस प्रकार प्रतिदिन 600 से अधिक छात्र-छात्राएं इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब लाइब्रेरी रविवार को भी सुबह 7 से रात 10 बजे तक खुली रहेगी। सीईओ ने बताया कि व्यापम, पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र लगातार मांग कर रहे थे कि वे रविवार को भी अध्ययन करना चाहते हैं। इसी क्रम में कलेक्टर के निर्देश पर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
रविवार को भी लाइब्रेरी में प्रतिदिन की तरह 200 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। छात्रों की सुविधा हेतु लाइब्रेरी में शुद्ध पेयजल, वातानुकूलन, उपयुक्त बैठक व्यवस्था, पार्किंग जैसी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं। साथ ही आवश्यक अध्ययन सामग्री व पुस्तकें समय पर विद्यार्थियों को मुहैया कराई जा रही हैं।
जिला प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे रविवार सहित सभी दिनों में लाइब्रेरी में उपस्थित होकर इसका अधिकतम लाभ उठाएं।

By Ruchi Gautam

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर इटीवी हैदराबाद, भोपाल, रायपुर, नवभारत में 10 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *