अमेरिका। अमेरिका में सरकारी पद छोड़ने के बाद बिजनेस मैन एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दोनों के बीच एक्स के जरिए खींचातनी भी देखी गई। अब एलन मस्क को अमेरिकी सरकारी पद छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के मालिक एलन मस्क की नेट वर्थ एक दिन में 33.9 बिलियन डॉलर यानी 29,07,42,33,30,000 रुपये कम हो गई। एलन मस्क की नेटवर्थ कम होकर 335 बिलियन डॉलर हो गई है। मस्क की कंपनी के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली. टेस्ला के शेयर 14.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 284.70 यूएस डॉलर पर आ गए।कंपनी के शेयरों में एक दिन में 47.35 यूएस डॉलर की गिरावट देखी गई।
बता दें कि एलन मस्क ने ट्रंप सरकार की ओर से लाए जाने वाले बिग ब्यूटीफुल बिल का विरोध किया था। डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर लिखा था कि उन्हें अभी भी व्हाइट हाउस की याद सता रही है। मस्क को ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम हो गया है।
मस्क ने एक्स पर इसका जवाब देते हुए पोस्ट किया कि मेरे बगैर डोनाल्ड ट्रंप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव हार जाते। डेमोक्रेट्स सदन पर कब्जा कर लेते और सीनेट में रिपब्लिकन सिर्फ 51-49 से जीत पाते। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को एहसान फरामोश कहा।
