जम्मू-कश्मीर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके साथ कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ पीएम ने 46 हजार करोड़ की परियोजनाएं लागू की।
वहीं उधपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक परियोजना की कुल लंबाई करीब 272 किमी. है और इसको बनाने में 43 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च हुए हैं। इस परियोजना में 36 सुरंगे और 943 पुल भी शामिल हैं।
कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि चिनाब नदी पर बना 1 किमी. से ज्यादा लंबा रेलवे ब्रिज करीब 359 मी. की ऊंचाई पर है, जो एफिल टॉवर से भी 35 मी. ऊंचा है। इस ब्रिज को बनाने में करीब 1500 करोड़ की लागत आई है। यह ब्रिज 260 किमी. प्रति घंटे की हवा और भूकंपीय जोन-ट झेल सकता है। इसको बनाने में लगभग 27000 मीट्रिक टन स्टील प्रयोग हुई है. वहीं, इसकी लंबाई 1315 मीटर है. इस परियोजना की शुरुआत अगस्त 2004 में हुई थी।
कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में हाइटेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके चेयर कार का किराया करीब 715 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास का 1320 रुपये है। इसकी सीटें 360 डिग्री. तक घूमने वाली हैं। ट्रेन आम लोगों को लिए शनिवार 7 जून से चलेगी। दिन में यह ट्रेन चार चक्कर लगाएगी. इस ट्रेन का एकमात्र स्टॉपेज बनिहार है।
