भिलाई। आत्महत्या करने के 6 साल बाद आखिरकार पुलिस ने दो महिलाओं पर केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के छह साल बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है। जांच में स्पष्ट हुआ है कि दोनों आरोपित, महिला के चरित्र पर लांछन लगाती थी। जिससे दुखी होकर उसने आत्महत्या की है।
पद्मनाभपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।पुलिस ने बताया कि ठगड़ा बांध जोगी नगर दुर्ग निवासी राधा यादव (35) ने बीते 24 अक्टूबर 2018 को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच में पता चला कि राधा के पड़ोस में रहने वाली नेमिन यादव और उसकी सास परेनिया यादव उसके चरित्र पर लांछन लगाती थी। दोनों आरोपित महिलाएं अपने परिवार के पुरुषों के साथ राधा का अवैध संबंध होने की बात कहकर उससे लड़ाई करती थी और बेईज्जत करती थी। जिसके चलते राधा यादव काफी ज्यादा दुखी और क्षुब्ध थी। जिसके चलते उसने फांसी लगा ली थी। मामले की जांच के दौरान सभी पक्षों का बयान लेने पर यह बात स्पष्ट हुई। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी की है।