पटना। बिहार के विकास कार्यो का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार दौरे पर थे। इसी दौरान पटना काराकाट में बिहार के सीएम नीतिश मंच पर संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वह पीएम का नाम लेने की जगह पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम ले बैठे बाद में तत्काल उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी का नाम लिया। लेकिन पल भर की उनकी यह भूल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
