
पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर शुक्रवार को काराकाट से जनसभा को संबोधित किया और आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी दी।
उन्होंने कहा, “मैं बिहार की धरती से साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया के सामने भारत की ताकत का परिचय दिया है। लेकिन यह केवल हमारी तरकस का एक तीर है। भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा और आतंक का कोई भी प्रयास भारत की मेहनत से नाकाम रहेगा।”
पीएम मोदी ने कहा कि यह लड़ाई देश के हर दुश्मन के खिलाफ है, चाहे वह सीमा पार हो या देश के भीतर। पीएम ने कहा, “जब मैं पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार आया था, तब कहा था कि आतंकियों को उनकी कल्पना से परे सजा दी जाएगी। आज मैं यह कह सकता हूं कि हमारे वादे पूरे हो चुके हैं। जिन आतंकवादियों ने पाकिस्तान से बैठकर हमारे बहनों की इज्जत को ठेस पहुंचाई, हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया। पाकिस्तान और दुनिया ने देख लिया है कि भारत की बेटियों की शक्ति क्या होती है।”
पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान के एयर बेस और सैन्य ठिकानों को पूरी ताकत से तबाह किया गया। यह नया भारत है, जिसकी ताकत को दुनिया ने महसूस किया है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बीएसएफ की सुरक्षा हमारी सीमा की अभेद्य चट्टान है। 10 मई को शहीद हुए बीएसएफ सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
पीएम मोदी ने कहा, “नकाबपोश नक्सली बंदूक लेकर सड़कों पर आतंक मचाते थे, सरकारी योजनाएं जनता तक नहीं पहुंच पाती थीं, अस्पताल, मोबाइल टावर, स्कूल तक नहीं थे। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की राह पकड़ी और 2014 के बाद माओवादियों को कठोर सजा दी गई और युवाओं को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया गया। देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या सवा सौ से घटकर अब मात्र 18 रह गई है। जल्द ही माओवादी हिंसा पूरी तरह खत्म हो जाएगी और शांति-सुरक्षा गांव-गांव तक पहुंचेगी।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में जंगलराज की खत्म हुई सरकार के बाद बिहार ने विकास के नए अध्याय की शुरुआत की। टूटी सड़कें, खराब रेलवे और बिखरी हुई इन्फ्रास्ट्रक्चर अब केवल इतिहास बनकर रह गई हैं।”

