भिलाई। पुलिस ने एक महिला से 1100 ग्राम गांजा जब्त किया है। आरोपी महिला उक्त गांजा को बेचने के लिए घर में छुपा कर रखी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा कार्रवाई करते हुए गांजा बरामद किया।
पाटन पुलिस ने बताया कि 27 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि आजाद चैक पाटन निवासी सोनी नेताम पति विजय नेताम 40 वर्ष अवैध रूप से गांजा का बिक्री धंधा करती है। गांजा को छुपाकर बिक्री हेतु अपने घर पर रखी है। सूचना पर क्राइम टीम दुर्ग और थाना पाटन की टीम पहुंची। आरोपी महिला सोनी नेताम निवासी वार्ड 06 आजाद चौक पाटन के कब्जे से 01 किलोग्राम 100 ग्राम गांजा अपराध में प्रयुक्त मोबाईल कीमती 13500 रूपए जब्त कर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 94/25, धारा 20 (बी), एनडीपीएस एक्ट कायम की गई है। महिला को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना कार्यवाही की जा रही है।
