एक्स पोस्ट। बिहार चुनाव को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर में मामला कुछ भी हो पर बड़े भाई और छोटे भाई का एक-दूसरे के प्रति प्यार उनके बयानों और पोस्ट से लगाया जा सकता है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। इस पर तेजप्रताप सिंह ने छोटे भाई को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा है, ‘बांके बिहारी जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी यादव और राज श्री यादव को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’
तेजप्रताप ने यह पोस्ट अपने एक्स एकाउंट पर किया है। इसके बाद से सभी कमेंट कर दोनों भाइयों के आपसी प्रेम की प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भले ही बिहार की चुनावी राजनीति के चलते लालू यादव ने पुत्र को परिवार और पार्टी से बेदखल कर दिया है पर भाई प्रेम अभी भी मौजूद है। इससे पहले तेजस्वी यादव से तेजप्रताप यादव को लेकर पूछे गए सवालों में उन्होंने एक बयान में कहा था कि पार्टी और परिवार अलग है। व्यक्तिगत मामलों को पार्टी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए वह नीजि होते हैं।
