भिलाई। नशे के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले 2 बदमाशों को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर भी जब्त किया गया है।
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने के क्रम में पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गंज सब्जी मंडी मोहन नगर के पास 02 लोग ब्राउन शुगर बेच रहे हैं। मुखबिर के सूचना पर बताए हुलियानुसार घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम देवेन्द्र विश्वकर्मा और करन रंगारी बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) 50 पुडिया, वजन 24 ग्राम को जब्त किया गया।
