भिलाई। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। 6 से लेकर 17 सितंबर तक चलने वाली इन ट्रेनों की सुविधा यात्रियों की नहीं मिल पाएंगी। अगर आप भी कहीं सफर करने की प्लान कर रहे हैं या पहले से ही बुकिंग कर लिए हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
बता दें कि पलवल और न्यू पृथला जंक्शन को जोड़ने का काम चल रहा है। इसी के चलते ही रेलवे को यह कदम उठाना पड़ा है। छत्तीसगढ़ में कुछ ट्रेनों का रुट भी डायवर्ट कर दिया गया है।
जानिए, कौन कौन सी ट्रेनें की गई हैं रद
- 6, 10, 13 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 7, 14 सितंबर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 सितंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 6 और 13 सितंबर, 2024 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- इन ट्रेनों का रुट भी डायवर्ट
- 4 से 15 सितंबर, 2024 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी –योग नागरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा –मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी।
- 6 से 17 सितंबर, 2024 को योग नागरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नागरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ नगर- खुर्जा जंक्शन -मितावली-आगरा होकर रवाना होगी।
- 5 से 16 सितंबर, 2024 को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा–अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ नगर होकर रवाना होगी।
- 5 से 16 सितंबर, 2024 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर कोरबा–छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा मितावली खुर्जा जंक्शन मेरठ नगर होकर रवाना होगी।
- 6, 7, 10, 13 एवं 14 सितंबर, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम–अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा मितावली गाजियाबाद नई दिल्ली होकर रवाना होगी।
- 12 सितंबर को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली छावनी-रेवाड़ी जंक्शन-अलवर जंक्शन-मथुरा होकर रवाना होगी।