भिलाई निगम के सभी वार्डों में बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए कई एजेंसियां आई सामने
भिलाई। त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में शहर की गलियां अंधेरे में न डूबे रहे इसके लिए निगम ने तैयारी कर ली है। बेहतर प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने व रखरखाव करने के लिए 65 एनजीओ ने आवेदन किया, जिसमें से 7 अपात्र मिले।गुरुवार को महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में एमआईसी के सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गणेश चतुर्थी से शुरू होकर ईद, विश्वकर्मा पूजा, नवरात्रि पर्व, दशहरा, दीपावली, छठ, गांधी जयंती, घासीदास जयंती, क्रिसमस आदि त्यौहार आने वाले हैं। ऐसे में शहर की गलियों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। बंद लाइटों को ठीक किए जाएंगे। जिन जगहों पर नए लाईट की आवश्यकता होगी उसे लगाया जायेगा। सामुदायिक शौचालयों का रखरखाव तथा संचालन के लिए स्वच्छता श्रृंगार योजना के अंतर्गत रूचि की अभिव्यक्ति के अंतर्गत निविदा आमंत्रित की गई थी। 65 एनजीओ ने भाग लिया। बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, केशव चैबे, लालचंद वर्मा, आदित्य सिंह, एकांश बंछोर, मन्नान गफ्फार खान, चन्द्रशेखर गंवई, नेहा साहू, रीता सिंह गेरा, सहित आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव, उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।