भिलाई निगम के जोन 5 में प्रभारी सहायक अभियंता से की थी मारपीट
भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी राबिन सिंह एवं भास्कर दुबे को किया गिरफ्तार
भिलाई। सरकारी दफ्तर में घुसकर निगम के इंजीनियर से मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने मारपीट और सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ करने का मामला भी दर्ज किया है।
भिलाईनगर पुलिस ने बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई के जोन 5 सेक्टर 06 के प्रभारी सहायक अभियंता दीपक देवांगन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि आरोपित राबिन सिंह एवं उसके साथी भास्कर दुबे दफ्तर में घुसकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस दौरान उनके द्वारा सरकारी फाइल को फाड़कर शासकीय कार्य में बाधा भी पहुंचाई गई थी। इस पर पुलिस ने धारा 296, 351(2), 221,132 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने मामले में तत्काल कार्रवाई करने अफसरों को निर्देश दिए थे।