मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
भिलाई। भिलाई निवासी दो दोस्तों की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है। आत्महत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दुर्ग के पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पीछे दुर्ग राजहरा रेलवे लाइन पर शनिवार की शाम दो नाबालिग दोस्तों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि एक मृतक पूरण साहू पिता सुनील कुमार साहू उम्र 14 वर्ष निवासी सरस्वती कुंज बेस्ट रिसाली है। वहीं दूसरा मृतक वीर सिंह पिता हरदीप सिंह उम्र 13 वर्ष आशीष नगर थाना नेवई है। पुलिस को घटना की सूचना देर रात्रि मिली थी। दोनों ही नाबालिक द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।