रायपुर- नया रायपुर स्थित जंगल सफारी में जेब्रा की सांप के काटने से मौत हो गई। यह जेब्रा हाल ही में राधे कृष्णा टेम्पल एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट, जामनगर गुजरात से लाया गया था।
जंगल सफारी संचालक ने बताया कि जेब्रा को तुरन्त चिकित्सकीय सहायता दी गई, लेकिन विष उसके पूरे शरीर में फैलने की वजह से उसकी मौत हो गई।
Oplus_0 