भिलाई। साला ने जीजा के विश्वास का फायदा उठाकर बिल में हेरा फेरी करते हुए 40 लाख रुपए का गबन कर दिया। मामला का खुलासा होने के बाद जीजा ने साले की शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपित साला को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है।
दुर्ग कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रार्थी पीयूष त्रिपाठी ने गुरुवार को थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि उनका बस स्टैंड हाउसिंग बोर्ड परिसर में संकल्प फार्मेसी नाम मेडिकल दुकान है। जहां अपने साला बृजमोहन दुबे उर्फ गगन निवासी जयंती नगर दुर्ग द्वारा कार्य करते हुए कंप्यूटर बिल निकालते समय पैसों का हेरा फेरी कर लगभग 40 लाख रुपए गबन कर धोखाधड़ी करना बताया।
शिकायत आवेदन जांच क्रम में जिला अभियोजन अधिकारी से विधिक राय लिया गया जिन्होंने अपने प्रतिवेदन में अनावेदक बृजमोहन दुबे का कार्य प्रथम दृष्टयाअपराध की श्रेणी में आना पाया।विवेचना के दौरान आरोपी बृजमोहन दुबे को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
