अस्पताल परिसर के पार्किंग स्थल से लगातार चोरी हो रही थी गाड़ियां
पुलिस ने चोरी की गई 11 गाड़ियों में से 6 की बरामद
भिलाई। जुनवानी स्थित शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज का सुरक्षाकर्मी ही वाहन चोर गिरोह का मास्टरमाइंड निकला। वह अपने साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से अस्पताल के पार्किंग स्थल से गाड़ी चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने चोरी की गई 11 में से 6 गाड़ियां भी आरोपियों के कब्जों से बरामद की है।
एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने शनिवार को पत्रवार्ता लेकर वाहन चोरी की घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शंकराचार्य हॉस्पिटल में लगातार वाहन चोरी की शिकायत मिल रही थी। ऐसे में उनके नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें अस्पताल के सुरक्षा कर्मी आकाश चौबे की संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान उसने चोरी में अपने शामिल होने की बात कबूल की। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों में सतीश सिन्हा (एम्बुलेंस चालक), अजय चौहान, सूरज साहू और उमेश कुमार साहू थे।
रखते थे पूरी जानकारी
सुरक्षा कर्मी आकाश चौबे पार्किंग की अच्छी तरह से जानकारी रखता था। वह अपने साथियों के साथ मिलकर पार्किंग में खड़ी बाइकों को निशाना बनाया। योजना बनाई कि उनके स्टाफ होने के कारण उन पर कोई शक नहीं करेगा। चोरी की गई बाइकों को जान-पहचान वालों को बेच देते थे। पुलिस ने अब तक इनसे 11 बाइकों में से 6 बरामद की है।