धमतरी-अनियंत्रित होकर डीजल टैंकर पलटने से भीषण आग लग गई ।आग की चपेट में आने से ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए।इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बिरेझर चौकी क्षेत्र के कोड़ेबोड़ में हुआ हादसा.
पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कुरुद अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही जिसे बहाल किया गया।
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार टैंकर रायपुर की ओर जा रहा था, अचानक संतुलन बिगडने से वाहन सड़क किनारे पलट गया. हादसे के बाद टैंकर में भीषण आग लगी, जिससे ड्राइवर और हेल्पर आग की चपेट में आए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

