भिलाई। पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर छोटे भाई ने बड़े भाई पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग के हवाले कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत होने पर पुलिस ने छोटे भाई पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कर ली है। उतई पुलिस ने बताया कि बीते 26 अगस्त की रात्रि 11 बजे थाना उतई को डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मर्रा में एक व्यक्ति आग में गंभीर रूप से झुलस गया है। तब तत्काल डायल 112 मौके पर पहुंची। जहां हेमंत यादव नामक व्यक्ति को उसके छोटे भाई योगेश यादव द्वारा घरेलू विवाद पर पेट्रोल डालकर माचिस की तिली से आग लगाकर भागने की जानकारी मिली। हेमंत गंभीर रूप से झुलस चुका था, जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से तत्काल शासकीय अस्पताल पाटन भेजा गया। जहां से उसे तत्काल डीकेएस अस्पताल रायपुर रिफर किया गया। डीकेएस अस्पताल में इलाज के दौरान 27 अगस्त को उसकी मौत हो गई। मां ने बताया मृतक से सभी थे परेशानविवेचना के दौरान मृतक की मां रामकली यादव एवं अन्य गवाहों से घटना के संबंध में पूछताछ कर बयान दर्ज करने पर पता चला कि मृतक हेमंत यादव आदतन बदमाश किस्म का व्यक्ति था। शराब एवं नशा करने का आदी था। आए दिन घर वालों के साथ शराब पीकर वाद विवाद करता था, जिससे घर के अन्य सदस्य बहुत परेशान रहते थे। मृतक की मां ने बताया कि 26 अगस्त की रात्रि करीबन 08.30 बजे मृतक हेमंत यादव का उसके छोटे भाई योगेश उर्फ छोटू यादव के साथ घरेलू बात पर वाद विवाद हो गया। योगेश उर्फ छोटू आवेश में आकर हेमंत यादव को गालियां देते हुए तू सबको परेशान करके रखा है, हमेशा शराब पीकर लडाई झगडा करता है आज तुझे पेट्रोल डालकर जला दूंगा और घर में ऑयल डिब्बा में रखे पेट्रोल को हेमंत यादव के उपर हत्या करने की नियत से पेट्रोल छिड़ककर माचिस की तिली से हेमंत यादव के उपर आग लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *