रायपुर -राजधानी से लगे आरंग में 4 महीने का भ्रूण नाली मे मिला.भ्रूण दिखते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी।आरंग पुलिस मौके पर पहुंच कर भ्रूण को कब्जे में ले लिया है.
खेलते-खेलते बच्चों ने देखा की नाली में कुछ बह रहा है.बच्चो ने आस पास के लोगो को बुलाया. लोगो ने नजदिक जाकर देखा तो
स्तब्ध रह गए क्योकि वह एक भ्रूण था.
पुलिस के अनुसार भ्रूण करीब 4 माह का है और उसके सभी अंग विकसित अवस्था में हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि यह मामला गर्भपात के बाद भ्रूण को नाली मे फ़ेकने का हो सकता है.आरंग पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। आज़ाद चौक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज तथा क्लिनिकों की भी जांच की जाएगी.

