ICAI ने जारी की अधिसूचना
रायपुर-चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने अधिसूचना जारी करते हुए स्थगित की गई सीए परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की है। ये परीक्षाएं अब 16 मई से 24 मई 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इससे पहले यह परीक्षाएं 9 से 14 मई तक होने वाली थीं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव व सुरक्षा से जुड़ी परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दिया गया था।
ICAI की ओर से जारी सूचना के अनुसार, CA Final, CA Intermediate और INTT-AT (Post Qualification Course – PQC) परीक्षाएं अब 16 से 24 मई के बीच आयोजित की जाएंगी।

