नई दिल्ली। भारत पाक तनाव के बीच पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सेना द्वारा जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता की गई। इसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि पाकिस्तान की ओर जल्दबाजी, अतिसक्रियता के साथ गैरजिम्मेदाराना, उकसावेदार हमला किया जा रहा है जो कि निंदनीय है।
सेना द्वारा जारी की गई प्रेस ब्रीफ में आज कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को भारत पाक तनाव में हो रही कार्यवाही की जानकारी दी।
कल रात से अब तक पाकिस्तान सेना ने पूरी पश्चिम मोर्चे पर लगातार आक्रमण गतिविधियां जारी रखी।
यूकैब ड्रोन, लांग रिंग हथियार, मिसाइल, भारी कैलेबर हथियार से गोलाबारी कीं। एलओसी में श्रीनगर से नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर पाकिस्तान ने हमला, किया जिसे भारत ने ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान ने वायुसेना स्टेशनों पर उधमपुर, पठानपुर, आदमपुर, भुज, बठिंडा स्टेशन में उपकरणों में हानि हुई है।
हाइस्पीड मिसाइल से सुबह 1बजकर 40 मिनट में पंजाब एयर बेस स्टेशन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पाकिस्तान ने श्रीनगर के अवंतीपुर, उधमपुर में वायुसेना अड्डों पर चिकित्सा केंद्र, स्कूल को निशाना बनाया गया। सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया।
पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाया गया। भारत की तरफ से जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान के टेकनिक्ल इंस्टालेशन,कंट्रोल सेंटर, रडार साइड, हथियार भंडार को निशाना बनाया गया। रफीकी, मुरीद, चकलाला, सुकुर, रहमिया खान, पश्चिमिया में पाक सैन्य ठिकानों पर एयरलांच सटिक हथियारों, लड़ाकू विमान से निशाना बनाया गया। कसूर स्थित रडार साइड, सियालकोट का एविजन बेस सेंटर पर भी भारत ने जवाब दिया। भारत की ओर से कार्यवाही के दौरान पाकिस्तान को कम से कम कोलैटगरल डेमेज पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन चिंता का विषय रहा कि पाकिस्तान द्वारा लाहौर से उड़ाने वाले नागरिक विमानों का आड़ लेकर भारतीय जवाबी कार्यवाही से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान क्षेत्र का दुरुप्रयोग किया गया। ताकि वह अपनी गतिविधियां छिपा सकंे। भारत ने नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की।
फवाह फैलाने की कोशिश
इसके अलावा पाकिस्तान द्वारा मिग इनफरमेंशन का सहारा लेकर आदमपुर स्थित एस400 प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा के हवाई अड्डों, नवरोटा के धमोसबेस, बेहारदरी के तोपखाना, चंडीगढ़ के अग्रीम गोलाबरूद डिपो को नष्ट करने की झूठे दावे फैलाये गए। भारत इनको खारिज करता है। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने ड्रोन घुसपैठ और गोलाबारी की काफी कोशिश की। कूपवाड़ा, बारामूला, पूंछ राजौरी, अखनूर में तोप मोटार और हल्के हथियारों से भीषण गोलाबारी जारी रही, जिसका भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाही में पाक सेना को क्षति पहुंचाई है।
घुसपैठ की कोशिश
पाकिस्तान के अग्रीम जमीनी क्षेत्रों में भी सैनिकों की डिपलायमेंट बढ़ी है, जो स्थिति को भड़काने की कोशिश है। भारतीय सशस्त्र बल ने पूर्ण कार्यवाही करते हुए उचित जवाब पाकिस्तान को दिया है। भारतीय सशस्त्र बल तनाव वृद्धि नहीं चाहते बशर्ते पाकिस्तान भी ऐसा व्यवहार करें।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *