तुर्की के ड्रोनों से हमला
नई दिल्ली। आज भारत सरकार की ओर से आज भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बीएसएफ की ओर प्रेस कांन्फ्रेस आयोजित किया गया। इस कान्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी, व्योमिका सिंग, विदेश विक्रम मिस्त्री ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सेना ने सैन्य ढांचे पर निशाना बनाने के लिए भारत के सभी पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों पर पर गोलाबारी की। अंतरराष्ट्रीय सीमा में लद्दाख से लेकर गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों तक 300-400 ड्रोनों से हमला किया। पाकिस्तान द्वारा आम यूएई भेजा गया जिसने बटिंडा एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया।
तुर्की के ड्रोन से हमला
सेना द्वारा ड्रोन के मलबे की जांच की जा रही है। ये ड्रोन तुर्की के थे। भारत के तगंधार, उरी, पूंछ, मेंढक, राजौरी, उधमपुर पर भारी कैलेबरी उपकरणों का उपयोग कर नियंत्रण रेखा के पार हमले किए। भारत ने पाकिस्तान ने 4 ठिकानों पर हवाई हमलों में एयर डिफेंस एडी रडार भी नष्ट किया। पाकिस्तान के इस हमले में भारतीय सेना के कई जवान हताहत और घायल हुए हैं।
नागरिकों और विमानों को ढाल बनाया
सैन्य कार्यवाही के दौरान भारत में सभी हवाई यात्राएं जहां बंद है। पाकिस्तान ने जानबूझकर अपनी हवाई यात्राएं जारी रखीं। 7 मई को असफल अकारण ड्रोन हमला के बाद भी अपने नागरिक विमानों को ढाल के रूप में पाकिस्तान उपयोग किया। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यह प्रक्रिया नागरिक विमानों की सुरक्षा के लिए सही नहीं है।
कराची से लाहौर की फ्लाइट चल रही थी और अतंरराष्ट्रीय विमान चल रहे थे। पाकिस्तान की मंशा थी कि उनका कोई सिविल विमान अगर भारत की कार्यवाही के दौरान ध्वस्त हो जाता तो वह भारत को वैश्विक रूप से घेर सकता था। इस हमले के दौरान पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को जान बूझकर विमान के जरिए ढाल बनाने की कोशिश की। भारत ने अपनी जिम्मेदाराना रवैये के साथ पाकिस्तान के हमलों को जवाब दिया। पाकिस्तान की तरफ से शाम को 5ण्50 बजे आक्रमण शुरू हुआ। भारतीय वायुसेना ने संयम के साथ अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमान की सुरक्षा की।
कल रात की पाकिस्तानी सेना की कायरतापूर्ण गतिविधियों का टारगेट भारतीय नागरिक और शहर थे। बीएसएफ ने इन हरकतों का उत्तर दिया। पाकिस्तान के उपकरणों को ध्वस्त करते हुए भारतीय सुरक्षा बल ने अपने साहस का परिचय दिया। पाकिस्तान ने पूंछ के धार्मिक क्षेत्र गुरुद्वारे पर भी हमला करने की कोशिश की। लगातार गुरुद्वारे में वार किया गया। इस हमले में गुरुद्वारे के कई सदस्य घायल हो गए।
ज्ञात हो कि पाकिस्तान मलकाना साहब गुरुद्वारे पर हमला करने का झूठा अफवाह फैला रहा है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी स्कूल काॅलेज बंद कर दिए गए है। धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए पाकिस्तान द्वारा जानबूझकर मंदिरों और गुरुद्वारों को निशाना बनाया जा रहा है। आइएमएफ की मीटिंग में हम अपना पक्ष रखकर दूसरे बोर्ड मैंबरों से इसकी चर्चा करेंगे। पाकिस्तान के उपर भारत ने बखूबी और जिम्मेदाराना पूर्वक ढंग से जवाब दिया है। हमने यूएस सेके्रटरी मैंबर्स से इसे लेकर चर्चा की है उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही करने में हमारा समर्थन किया है। हमने सभी को आतंकवाद के खिलाफ अपने जीरो टाॅलरेंस की नीति से अवगत करा दिया है।
