रायपुर- फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ़ FIR दरज होगा.स्थानीय अदालत ने गैर जमानती धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इस प्रकरण में अधिवक्ता अंजिनेश शुक्ला, निमिष किरण शर्मा व संदीप थोरानी ने पैरवी की.

ज्ञात हो कि 18 अप्रैल को अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की थी.इस कथन से आहत होकर अधिवक्ता शुक्ला ने संबंधित थाना प्रभारी के समक्ष 20 अप्रैल को शिकायत की थी.

आवेदन पर थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर अंजिनेश शुक्ला ने रायपुर जिला न्यायालय में आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग करते हुए परिवाद प्रस्तुत किया था.

जिला अदालत ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने संबंधित पुलिस थाने को निर्देशित किया है.

By Ruchi Gautam

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर इटीवी हैदराबाद, भोपाल, रायपुर, नवभारत में 10 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *