मोर मकान- मोर आवास योजना का मिलेगा लाभ

भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्रांतर्गत शासन की महत्वकांक्षी मोर मकान-मोर आस आवास योजना के तहत नागरिकों से फार्म जमा कराया जा रहा है। शहर में जिनके पास रहने के लिए स्वयं का मकान नहीं है या जो नागरिक किराये में निवास करते हैं। उनके लिए आवास योजना के तहत मकान पाने का यह सुनहरा अवसर है।

आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर वरिष्ठ नागरिकजन एवं दिव्यांगजन के लिए चतुर्थ चरण में भूतल के आवासों का लाॅटरी पद्वति से आवास आबंटन किया जा रहा है। सक्षम अभिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, आधार कार्ड आवेदन प्राप्त करते समय आवश्यक है। आवास स्थल सूर्या विहार के पीछे खम्हरिया 49 मकान, अविनाश मेट्रोपाॅलिश कोहका 02 मकान, कृष्णा इंजी. काॅलेज के पीछे खम्हरिया 56 मकान, आम्रपाली बिल्डर्स कुरूद 32 मकान, स्वप्निल बिल्डर्स कुरूद 12 मकान, माइल स्टोन स्कूल के पास खम्हरिया 109 मकान, ग्रीन वेली खम्हरिया 09 मकान, सूर्या विहार के पीछे खम्हरिया 63 मकान, एनार स्टेट खम्हरिया 17 मकान इस प्रकार कुल 349 निर्मित/निर्माणाधीन आवास का आबंटन किया जाना है।

आवेदन के लिए यह जरूरी

भिलाई शहर के नागरिक अपना आधार कार्ड की छायाप्रति और सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर तथा 100 रुपए का नगद भुगतान कर आवेदन 30 अगस्त से प्राप्त कर सकते हैं। पात्रता संबंधी दस्तावेज संलग्न कर कार्यालयीन अवधि में प्रतिदिन शाम 4ः00 बजे तक आवेदन जमा लिया जायेगा। नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना कक्ष क्रमांक 16 योजना शाखा के कांउटर में 30 सितम्बर तक आवेदन जमा करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *