रायपुर- ऑपरेशन सिन्दूर के सफल होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट.मुख्यमंत्री ने लिखा कि ‘लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में
होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में’, ‘तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में, अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में’. गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए यह पंक्तियाँ पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूं।
भारतीय सेना ने बुधवार रात 12 बजे पाकिस्तान और पीओके के नौ अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया।
