रायपुर- भाजयुमो नेता और उसके भाई ने मिलकर एक युवती की पिटाई कर दी. आवारा कुत्तों को लेकर युवती के साथ विवाद किया और फिर उसकी डंडे से पिटाई कर दी। युवति के सर और आंखो पर चोट लगी है।दोनों पर घर में पथराव करने का भी आरोप है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।युवती की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
