जगदलपुर। शनिवार को बोधघाट थाना क्षेत्र के तेतरखूंटी इलाके में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में जाल बिछाकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। किराए के मकान में चल रहे इस धंधे में तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई। एक व्यक्ति ने थाना बोधघाट में शिकायत दर्ज कराई थी कि तेतरखूंटी में देह व्यापार का कारोबार फल-फूल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने एएसपी और सीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा। बातचीत के दौरान युवती ने अपना नाम बताया और सौदा 1500 रुपये में तय हुआ। निर्देशानुसार पुलिसकर्मी बताए गए मकान पर पहुंचा और जैसे ही सौदा पक्का हुआ, उसने इशारा कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने अचानक रेड कर दी।छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके से कविता साहू उर्फ मानसी, पूजा नाग उर्फ मोना, केश कुमारी उर्फ किरण कोर्राम उर्फ मान्या, प्रवीण, एपी प्रकाश एस और विपिन एमजी को दबोचा गया।

पूछताछ में मुख्य आरोपी कविता साहू ने कबूल किया कि वह पूजा नाग और केश कुमारी को अपने पास रखती थी। वहीं प्रवीण और विपिन रेगुलर ग्राहक थे। आरोपियों से 4,500 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पांचों के खिलाफ पीटा एक्ट की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। शनिवार को सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है। लोगों ने प्रशासन से इलाके में सख्त निगरानी और कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *