कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के नागरिक शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने एएनआई को दिए एक बयान में कहा कि ये दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चैलेंज करके चले गए। मेरी बहु से कहा जा मोदी को बता देना। इन आतंकियों पर बड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और ऐसी की इनकी 7 पुश्तें याद रखें।
शुभम का शव रात दो बजे उनके पैतृक गांव पहुंचा। शुभम के पार्थिव शरीर के पहुंचते पूरा गांव गमगीन हो गया। लोगों में आतंकवाद के खिलाफ काफी रोष देखा गया। शुभम घाटी में जब अपनी पत्नी के साथ होटल की सीट पर बैठकर कुछ खा रहे थे तभी आतंक वादियों ने उन्हें कलमा पढ़ने कहा और नहीं पढ़ने पर पत्नी ऐशान्या के सामने ही गोली मार दी थी। शुभम अपने माता-पिता, सास-ससुर के साथ कश्मीर घुमने गए थे। लेकिन बायसन घाटी के लिए केवल वह और उनकी पत्नी ही निकले थे। बाकि परिवार होटल पर आराम कर रहा था कि यह हृदय विदारक घटना हो गई।
