जान बचाने नजदीक के अस्पताल में ली शरण तो वहां भी घुसकर कर दी पिटाई
दर्जन भर आरोपित लिए गए पुलिस हिरासत में
भिलाई। जिला मुख्यालय में बदमाशों ने रविवार की देर रात जमकर आतंक मचाया। राह चलते युवक की बस इतनी गलती थी कि वह बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहे आरोपितों से साइड मांग ली। इसी बात पर बदमाश अपने साथियों को बुलाकर ने दोनों युवकों पर प्राणघातक हमला कर दिया। बता दें कि दुर्ग के अग्रसेन चौक पर रविवार की रात बदमाशों का आतंक देखकर राह से गुजरते लोग सहम गए। चौक पर करीबन 20 से 22 युवक दो युवकों की जमकर पिटाई कर रहे थे। युवकों ने अपनी जान बचाने पास के अस्पताल में जाकर शरण ली तो आरोपित वहां भी घुस गए और मारपीट की। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तब सभी आरोपित वहां से फरार हो गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 11 बदमाशों को पकड़ा है।पुलिस ने बताया कि तमेर पारा निवासी अजय ताम्रकार रविवार की रात अपने साथी समर्थ के साथ घूमने निकला था। वे लोग अग्रसेन चौक पहुंचे थे, जहां आरोपित विक्की व मुनेश्वर अपनी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर बात कर रहे थे। पीड़ितों ने उनसे रास्ते से हटने के लिए बोला तो आरोपितों ने उनसे मारपीट शुरू कर दिया। दोनों पीड़ितों को रोड पर पटक पटककर पीटा। दोनों पीड़ित अपनी जान बचाकर पास के अस्पताल में भागे तो आरोपित उनका पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए। आरोपितों ने अस्पताल में घुसकर दोनों पीड़ितों को फिर से पीटा। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपित फरार हो गए। रात में ही घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई।