साहस : फार्मेसी की छात्रा ने लुटेरे का कॉलर पकड़कर गिराया नीचे
फार्मेसी की छात्रा बनी वीरांगना
BHILAI. अपने सामने मुसीबत देखकर एक युवती आज फिर वीरांगना बन गई। सूझबूझ से काम लेते हुए फार्मेसी की छात्रा ने स्वयं का मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशो में से एक का कॉलर पकड़ लिया और उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक उसकी मदद के लिए आसपास से कोई नहीं पहुंचा।
बता दें कि चंदखुरी बस स्टाप दुर्ग के पास एक फार्मेसी की छात्रा से लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना की शिकार छात्रा ने भी साहस का परिचय दिया और मोबाइल लूटकर भाग रहे आरोपित का कालर पकड़ लिया था। जिससे तीनों आरोपित बाइक से गिर गए थे और उसके बाद दो आरोपित फरार हो गए थे। मुख्य आरोपित को भीड़ ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया गया। वहीं मौके से भागे बाकि के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के खिलाफ लूट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।पुलिस ने बताया कि यामिनी साहू दुर्ग के एक कालेज में फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। वो शुक्रवार की शाम कालेज से छूटने के बाद बस स्टाप पर बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान वो मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। तभी नदी की तरफ से बाइक सवार तीन लोग पीछे से आए। एक बदमाश ने छात्रा के हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया और वहां से भागने लगे। तभी छात्रा ने मोबाइल छीनने वाले बदमाश का कालर पकड़ लिया। छात्रा ने जिस बदमाश को पकड़ा उसका नाम बंसीलाल बारले है। वो अपने दो साथी अमरनाथ जंघेल और तरुण नेताम के साथ दुर्ग आया था। तीनों शिवाजी नगर खुर्सीपार निवासी हैं। आरोपित बंसीलाल बारले के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपित अमरलाल जंघेल को उसके भाई की हत्या के आरोप में नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वो अभी जमानत पर है। वहीं बाकि के दोनों आरोपित भी बदमाश हैं। तीनों को जेल भेजा गया है।