अम्बिकापुर। विकासखण्ड लुण्ड्रा के हाई स्कूल अमड़ी की व्याख्याता (पंचायत) रिपी पैकरा को विभाग द्वारा लंबे समय से स्कूल से अनुपस्थित रहने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शिक्षिका लगभग 06 वर्षों से बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थीं। उन्हें जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र, अंतिम सूचना पत्र, आरोप पत्र आदि जारी करते हुए 3 दिनों के अंदर कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा में उपस्थित होने और सुसंगत दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा एक पक्षीय सेवा से बर्खास्तगी की कार्यवाही की जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी रिपी पैकरा की होगी।
Indian teacher with reading glasses in front of blackboard with book and stick 