न्यूज डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक में 13500 करोड़ रुपए के घोटाले कर देश से भागने वाले भगौड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम में पकड़ लिया गया है। अब भारत इस भगौड़े के प्रत्यर्पण को लेकर अपनी सारी कोशिश जारी रखे हुए हैं। 65 वर्षीय भगौड़े मेहुल चैकसी को लेकर अब हनी ट्रेप की खबरे भी आ रही हैं।
विभिन्न मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट के मुताबिक मेहुल चैकसी की बेल्जियम में बारबाका जबरिका नामक महिला के साथ संबंध की खबरें भी आ रही है। मेहुल चोकसी और उसकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि हंगरी की महिला बारबाका ने मेहुल को हनीट्रैप में फंसाया और उसका अपहरण कराया और उसे डोमेनिकन रिपब्लिक लेकर आई। इधर खबरें यह भी थी कि मेहुल चैकसी पिछले एक साल से बेल्जियम में अपने कैंसर का इलाज कराने पहुंचा था, क्योंकि उसकी पत्नी के पास यहां नागरिकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बारबाका ने मेहुल चैकसी पर आरेाप लगाया कि वह खुद उनसे दोस्ती करने के लिए आगे आया था। उसने अपना नाम छुपाकर राज नाम से उससे दोस्ती की थी। बारबाका एक रियल स्टेट प्रापर्टी इनवेस्टमेंट एजेंट है। उसकी लिंक्डिन प्रोफाइल के मुताबिक उसे इस क्षेत्र का 10 वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है।

प्रत्यर्पण को लेकर अभी भी संशय
फिलहाल बात करे इस भगौड़े के प्रत्यर्पण को लेकर तो भारत ने 2020 में बेल्जियम के साथ प्रत्यर्पण कानून पर हस्ताक्षर किए है। यहां कि अदालत में मेहुल चोकसी का जुर्म साबित होना जरूरी है। इसके लिए भारत सरकार को दो महीने के अंदर उसके अपराधों के सबूत पेश करने होंगे। चैकसी को सीबीआई और ईडी के निर्देश पर ही बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है। अब दोनों देश के कानून में क्या भगौड़े चैकसी को भारत सरकार वापस ला पाएगी इसमें अभी भी संशय बना हुआ है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *