न्यूज डेस्क। गिबली आर्ट के दीवानों के लिए एक नई खबर है। चैट जीपीटी अब दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला एप बन गया है। गिबली पिक्चर्स बनाने की दिवानगी ने लोगों को ऐसा चैटजीपीटी का दीवाना बनाया है कि आज हर 10 में 6 लोगों के मोबाइल में आपको चैटजीपीटी ऐप मिल ही जाएगा।


इसकी लोकप्रियता ने इसे अब दुनियाभर में सबसे अव्वल बना दिया है। केवल मार्च के महीने में ही इतने सारे लोगों ने चैट जीपीटी डाउनलोड किया है कि चैट जीपीटी ने social मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और टिकटाॅक को भी अपनी Record तोड़ सफलता से पछाड़ दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक केवल मार्च महीने में ही करीब 46 मिलियन लोगों ने चैट जीपीटी डाउनलोड किया हैै। गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करने वालों की संख्या करीब 10 करोड़ से ज्यादा है। ओपन एआई के चीफ आफिसर बार्ड लाइटकैप के अनुसार, चैटजीपीटी में एक week में 130 मिलियन लोगों ने 700 मिलियन से ज्यादा फोटो जनरेट किए थे।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *