अगर आप रेल में सफर करते हैं और आपके पास उससे जुड़ी हुई बहुत सारी यादें हैं तो उन्हें एक कहानी का रूप दीजिए, क्योंकि भारतीय रेलवे आपकी इन कहानियों को पुरुस्कृत करने वाला है| रेल मंत्रालय द्वारे अयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10000 रुपये का द्वितीय 8000 एवं तृतीय पुरस्कार 6000 रुपये दिये जायेंगे| अच्छी कहानी लिखने पर पांच लोगों को प्रेरणा पुरस्कार भी दिया जाएगा|
प्रतिभागियो को करना होगा प्रमाणित
प्रतिभागी येदी सरकारी सेवा में हैं तो उन्हें प्रमाणित करना होगा कि उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक मामला लंबित नहीं है। अन्य प्रतिभागियो को भी उनके विरूद्ध अपाराधिक मामला विचाराधीन नहीं है यह पुष्टि करनी होगी|
