रायगढ़. Khabardb24. रायगढ़ में मंगलवार रात हुई लूट का CCTV वीडियो सामने आया है। वीडियो में बाइक सवार बदमाश जेवरात से भरे बैग छीनकर भागते दिख रहे हैं। मंगलवार रात करीब नौ बजे चक्रधर नगर स्थित ओम ज्वेलर्स की महिला कर्मचारियों से बदमाशों ने गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लूटे गए गहनों की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। सूचना पर चक्रधर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने चार टीमें बनाई है। घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर चौक में ओम ज्वैलर्स की दुकान है। ओम ज्वेलर्स का संचालक रोजाना की तरह मंगलवार की रात 9:30 बजे दुकान बंद कर सोने-चांदी के जेवरों को एक बैग में रखकर अपने दुकान में काम करने वाली दो लड़कियों के हाथों अपने घर सरला विला भिजवा रहा था। दुकान की कर्मचारी दोनों लड़कियां गहनों से भरा बैग लेकर थोड़ी ही दूर पहुंचे थे, तभी पल्सर बाइक में सवार दो बदमाशों ने सोने-चांदी रखे बैग को लूटकर फरार हो गए।सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की तस्वीर छीना-झपटी के दौरान सोने-चांदी के कुछ गहने सड़क पर भी गिर गए। लूट के बाद भागने के दौरान दोनों लड़कियों ने पैदल कुछ दूर तक लुटेरों का शोर मचाते हुए पीछा भी किया। इस घटना के बाद का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही एसपी दिव्यांग पटेल, साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय सहित पुलिस के कई अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जिले के चारों तरफ नाकेबंदी करवा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।