डेस्क न्यूज। इस हफ्ते भी मनोरंजन का डोज डबल रहेगा। फिल्मों के साथ-साथ कई मोस्ट अवटेड वेब सीरीज इस शुक्रवार को रिलीज हो रही हैं। इस वीकेंड सीनेफाइल्स को रोमांस, काॅमेडी, क्राइम थ्रिलर से जुड़ी कहानियां देखने मिलेंगी। आइए, जानें वह कौन सी हैं-
‘टेस्ट’
क्रिकेट और एक प्रोजेक्ट की कहानी पर आधारित फिल्म ‘टेस्ट’ इस हफृते खेल प्रेमियों को पसंद आ सकती है। इस तमिल की हिन्दी रूपांतरण में आपको सि़द्धार्थ , आर माधवन, नयनतारा जैसे बड़े साउथ स्टार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को ट्रेलर दर्शकों ने खूब पसंद किया है। फिल्म नेटफिल्कस पर शुक्रवार को रिलीज हो रही है।


‘इन गलियों में’
रोमांटिक फिल्म इन गलियों में’ का निर्देशन अविनाश दास ने किया है। बनारस के एक युवा जोड़े की प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म थियेटर पर रिलीज हो रही है। इसके कलाकार जावेद जाफरी, अवंतिका दशानी, विवान शाह हैं।


‘चमक 2’
ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘चमक 2’ आ गई है।
इस सीरीज में मनोज पहवा, गिप्पी ग्रेवाल, मोहित मलिक, परमबीर सिंह चीमा नजर आएंगे। एक पंजाबी सिंगर जो अपने म्यूजिक वल्र्ड के बिजनेस माफियाओं से अपने पिता का बदला लेना चाहता है। इसी के इर्द-गिर्द यह कहानी घूमती है।

अदृश्यम 2’
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘अदृश्यम 2’ भी इसी शुक्रवार को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है। इसके मुख्य किरदार एजाज खान, पूजा गौर हैं। आतंकवाद पर आधारित है।

‘महाअवतार नरसिम्हा’
भक्त प्रहलाद और भगवान भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार की यह एनिमेटेड कहानी 3 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। मेकर्स का मानना है कि इस अनोखी दुनिया को दिखाने के लिए एनिमेटेड फिल्म सबसे उपयुक्त माध्यम है। यह एयरटेल एक्सट्रीम प्ले में स्ट्रीम हुई है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *