दंतेवाड़ा (एजेंसी)।छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले में एक 10 वर्षीय बालक भालू से अपने पिता की जान बचाने के लिए भिड़ गया उसके साहस की सभी सराहना कर रहे हैं। 10 साल का दीपक अपनी जान की बाजी लगाकर अपने पिता को बचाने के लिए दीपक भालू से भीड़ गया। वंजाराम नेताम अपने 10 वर्षीय बेटे दीपक के साथ घने जंगल के बीच स्थित हांदावाड़ा जलप्रपात देखने के लिए गया था।

पिता पुत्र दोनों बांस काटने के लिए जब जंगल के अंदर गए थे तभी अचानक एक जंगली भालू ने वंजाराम नेताम पर हमला कर दिया। भालू के हमले से वंजाराम लहूलुहान हो गया। पिता की जान खतरे में देख 10 वर्षीय दीपक लकड़ी के एक डंडे के सहारे भालू से भीड़ गया। दीपक की हिम्मत के चलते कुछ देर लड़ने के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। वहीं पिता को घायल हालत में दीपक गांव की ओर वापस लौट आया।वंजाराम नेताम को दंतेवाडा जिला मुख्यालय लाया गया।जिला अस्पताल में घायल वंजाराम का इलाज चल रहा है।

वंजाराम की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। दीपक की साहस की खबर सुनकर सभी उसकी तरफ कर रहे है, दीपक कक्षा 5वीं में पढ़ाई करता है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *