दुर्ग डेस्क न्यूज। दुर्ग रेलवे स्टेशन में एक एसी कोच पटरी से उतर गई। रेलवे स्टेशन की वाॅशिंग लाइन में यह कोच पटरी से उतरी है। रेल मंडल के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोच के पटरी से उतरने की वजह प्वाइंटस में आई खराबी को बताया जा रहा है। इस हादसे में किसी भी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई है, क्योंकि वाॅशिंग के दौरान ट्रेन खाली रहती है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी यहां ट्रेन में आग लग गई थी। इस कोच को फिर से रिरेल करने के लिए लाया गया था।
