भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र की एक नाबालिक युवती को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को मुंगेली से गिरफ्तार कर नाबालिक को उसके हवाले से बरामद किया है।
जामुल पुलिस के अनुसार ग्राम मुड़पार निवासी प्रार्थी ने बीते 27 मई 2024 को थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी को भागकर ले गया गया है। इस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला द्वारा “आपरेशन मुस्कान“ के तहत गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं को शत प्रतिशत बरामद करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में पतासाजी के दौरान पता नाबालिक बालिका लोरमी में होने की जानकारी मिली। तत्काल जामुल पुलिस टीम गठित कर लोरमी जिला-मुंगेली रवाना किया।
नाबालिक बालिका को लोरमी जिला-मुंगेली निवासी आरोपी सुनील बंजारे द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। आरोपी सुनील बंजारे को गिरफ्तार कर 10 जनवरी 2025 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।
