धमतरी (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 19 वर्षीय युवक की गुस्साए लोगों ने ऐसी पिटाई की कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 3 bori धान चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ हत्या, अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, 19 वर्षीय कार्तिक पटेल पर सिरिसीदा गांव के कुछ लोगों ने तीन बोरी धान चोरी करने का आरोप लगाया था| इस आरोप के चलते रात करीब 2 बजे सिरिसीदा गांव के 10-12 लोग दाहदहा गांव स्थित कार्तिक के घर पहुँचे और उसे जबरन सिरिसीदा गांव ले गए।

लोहे की रॉड से पिटाई

आरोपियों ने कार्तिक को 4 घंटे तक लाठियों और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। पुलिस के मुताबिक़ परिवार के सदस्यों ने गंभीर रूप से घायल कार्तिक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता तुलसी राम पटेल ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को झूठे आरोप में फंसाकर मारा गया है। उन्होंने कहा कि सिरिसीदा गांव के किसान भीखम साहू ने बिना किसी सबूत के उनके बेटे पर धान चोरी का आरोप लगाया था।

दहशत का माहौल

धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वर्शनेय ने कहा, ‘इस घटना में शामिल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| उनके खिलाफ हत्या, अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है| मामले की जांच जारी है, और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा|’

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है| स्थानीय लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *