नई दिल्ली(एजेंसी)। जम्मू के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर बनने वाले रोपवे परियोजना का विरोध किया जा रहा है। इसके चलते वैष्णो देवी माता के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां विरोध के चलते बाजार बंद हैं। घोड़ा, पीठू, पालकी वाले भी विरोध प्रदर्शन के चलते काम पर नहीं हैं। यह प्रदर्शन श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति की ओर से किया जा रहा है। बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है, यहाँ पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ताराकोट रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इसी विरोध में संघर्ष समिति ने यहाँ बाजर की दुकानों को बंद का ऐलान किया हैं। बंद के सपोर्ट में स्थानीय दुकानदार, पिट्ठू, और पालकीवाले भी उतरे हुए हैं।विरोध प्रदर्शन करने वाली समितियों का कहना है कि रोपवे बनने से स्थानीय लोगों एक सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा।
वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने कहा है कि अगर कटरा रोपवे बंद नहीं किया गया तो उनका प्रदर्शन उग्र हो जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन की होगी।