न्यूज डेस्क। जिम जहां लोग अकसर फिट होने के लिए जाते हैं। यही फिटनेस सेंटर अब आपको बीमार कर सकता है। फिटनेसफ्रीक लोग अब फिटनेस के चक्कर में जिम से ही बीमार पड़ सकते हैं। इसका खुलासा फिटरेटेड के एक शोध से हुआ है। जिसमें पाया गया है कि जिम में टायलेट से भी ज्यादा कीटाणु होते हैं।
जिम में उपयोग लाए जाने वाले उपकरण कई लोगों के संपर्क में आते हैं। जिनका पसीना और गंदगी इन उपकरणों पर लगता है। जिम के इन उपकरणों की ठीक तरह से सफाई नहीं होने के कारण इन उपकरणों में शोध में टायलेट की तुलना में 362 गुना ज्यादा कीटाणु पाए गए हंै।
रिसर्च टीम ने पाया कि जिम के उपकरणों के अलावा वहां मौजूद कैफेटेरिया और रेस्ट एरियाज में भी हमारे घरों के टॉयलेट से ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं। ट्रेडमिल में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया थे।
फिटरेटेड ने अपने शोध में एक जिम के करीब 27 उपकरणों की जांच की थी। जिम के हर उपकरण में एक-एक इंच की दूरी पर 10 लाख से ज्यादा बैक्टिरिया पाए गए। ये बैक्टिरिया आपको स्वस्थ रखने की बजाए गंभीर बीमारी और संक्रमण देने के लिए काफी हैं। इसीलिए अगर आप भी फिटनेस फ्रीक हैं और रोजाना घंटों जिम पर पसीना बहाते हैं तो सावधान हो जाइए, और थोड़ा हाइजीन पर ध्यान दीजिए।

