कूल्लू। श्रीखंड यात्रा के दौरान कूल्लू में एक यात्री की आॅक्सीजन की कमी की वजह से मौत हो गई है। उक्त युवक चंडीगढ़ का निवासी है और उसका नाम अभय बताया जा रहा है। उसके साथ आए यात्री विशाल ने प्रशासन पर लूट और अव्यवस्था का इलजाम लगाया है। उसका आरोप है कि मृतक सही समय पर इलाज नहीं दिया गया। प्रशासन की तरफ से इस कठिन यात्रा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। उन्हें अपने दोस्त के इलाज और विभिन्न कार्यों के लिए अपना सारा सामन सहित 80 हजार रुपए देने पड़े।
