जगदलपुर – शिव मंदिर को हटाये जाने को लेकर शासकीय नर्सिंग कॉलेज में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. परिसर से मंदिर को हटाए जाने के विरोध में छात्राओं ने भूख हडताल शुरू कर दी.स्थिति को देखते हुए भगवान शिव की प्रतिमा को दोबारा उसी स्थान पर स्थापित करवाया गया.
जानकारी के मुताबिक, नर्सिंग कॉलेज में विशेष धर्म की दो छात्राओं और एक हिंदू छात्रा के बीच धार्मिक विषय पर बहस हो गई. इसकी जानकारी जब प्राचार्या को दी गई, तो उन्होंने स्थिति को शांत करने के उद्देश्य से परिसर में स्थापित शिव मंदिर को हटवाने का निर्णय ले लिया. मंदिर को हटाकर प्रतिमा को परिसर के दूसरे हिस्से में रख दिया गया. इसकी जानकारी लगते ही अन्य छात्राओं में आक्रोश फैल गया. सभी छात्राएं एकजुट होकर परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गईं. और मांग कि भगवान शिव की प्रतिमा को उसी स्थान पर फिर से स्थापित किया जाए. विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत अन्य हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कॉलेज प्रशासन से छात्राओं का समर्थन करते हुए चर्चा की. कई घटें तक चली छात्राओं की भूख हड़ताल के बाद प्राचार्य को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा और छात्राओं के हाथों प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर फ़िर से स्थापित किया गया.
