रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायपुर रेल मंडल को जल्द ही एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने वाली है। दुर्ग से विशाखापट्टनम तक इस ट्रेन को चलाए जाने की खबर है।
रेलवे के अनुसार दुर्ग से विशाखापट्नम के लिए यह नई ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी।दुर्ग स्टेशन में भी इस वंदे भारत ट्रेन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। रेलवे के अनुसार 12 सितंबर को यह ट्रेन परिचालन में आ सकती है। इसकी 10 या 11 सितंबर तक दुर्ग पहुंचने की संभावना है। यह ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्नम के लिए दूसरी सीधी ट्रेन होगी, इससे पहले दुर्ग-विशाखापट्नम वाल्टेयर एक्सप्रेस ही एकमात्र विकल्प थी।
जानिए, कहां-कहां रुकेगी यह ट्रेन
दुर्ग से रवाना होकर यह ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन, लखोली, महासमुंद, खरियार रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्नम रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी। यह स्टॉपेज यात्रियों की सुविधा और यात्रा को सुगम बनाने के लिए चुने गए हैं।
दुर्ग में रखरखाव और मेंटेनेंस
मेंटेनेंस और रखरखाव दुर्ग रेलवे स्टेशन के कोचिंग यार्ड में किया जाएगा, जहां इसके लिए विशेष कंपोजिट पिट की सुविधा प्रदान की गई है। इससे ट्रेन की सर्विसिंग और देखरेख में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और समय-समय पर इसकी गुणवत्ता बनी रहेगी।